
दमोह। जबलपुर-दमोह-सागर मार्ग (Jabalpur-Damoh-Sagar Road) पर झलौन के पास मंगलवार की सुबह भीषण हादसा हो गया है। यात्री बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 25 घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को निकाला जा रहा है। बस सागर से जबलपुर (Sagar to Jabalpur) जा रही थी। हादसा सागर से जबलपुर के बीच चलने वाले बरकोटी बस झलोंन से तेंदूखेड़ा की ओर से आ रही थी। दूसरी ओर से जा रहे कंटेनर के चालक को नींद का झौंका आया और ये हादसा हो गया घटना मे बस और कंटेंनर के चालाक क्षतिग्रस्त वाहनों में घंटों फंसे रहे जिनको पुलिस और ग्रामीणों की मदद से निकला गया तीन मृतक में बस का चालक और रिचालक हैं। जबकि कंटेंनर के चालक को जबलपुर रैफर किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved