
इंदौर। भाजपा नेता के घर हुए हमले के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों लक्की वर्मा के कहने पर साथ गए थे। दोनों लक्की के ही साथी हैं।
छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम ऋषभ मूंदड़ा निवासी रेशम गली और इनायत अली निवासी गौतमपुरा मेन रोड हंै। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त सीसीटीवी कैमरे के आधार पर की है। एक आरोपी हमलावर जिस गाड़ी में बैठकर नेमा के घर गए थे उनकी गाड़ी चला रहा था, जबकि एक तो लक्की के साथ नेमा के घर में घुसते देखा गया। पुलिस मामले में मनोवर वर्मा सहित एक-दो और आरोपियों को छोडक़र सभी को गिरफ्तार कर चुकी है। रासुका भी कई लोगों पर लगाई जा चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved