
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के विक्रोली ईस्ट (Vikhroli East) इलाके में बड़ी अनहोनी हुई है। यहां एक रिहायशी इमारत (residential building) गिर गई। इसके चलते दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया। बीएमसी (BMC) की ओर से बताया गया है कि मौके पर राहत और बचाव का काम तेज कर दिया गया है।
बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि यह घटना कन्नमवार नगर क्रमांक एक में म्हाडा की इमारत नंबर 40 में शाम 6:50 बजे घटी। अधिकारी ने कहा कि शरद म्हासलेकर (75) और सुरेश मधालकर (78) को नजदीकी बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved