
इंदौर। शहर के पश्चिम-मध्य भाग की पॉश कालोनी में शामिल वीआईपी परस्पर नगर का बिजली झोन प्रशासकीय कारणों से बदल दिया गया है। पहले यह कॉलोनी हवा बंगला झोन में शामिल थी। अब यह कॉलोनी राजेंद्र नगर बिजली झोन में शामिल कर दी गई है। वीआईपी परस्पर कॉलोनी से लगी हुई बुद्ध नगर बस्ती के बिजली उपभोक्ता भी राजेंद्र नगर में शामिल कर दिए गए है। दोनों ही इलाकों की दूरी पहले जहां हवा बंगला झोन से तीन किमी थी, वहीं अब यह दूरी मात्र 800-900 मीटर है।
वीआईपी परस्पर कॉलोनी से जुड़े दो हजार से ज्यादा उपभोक्ता अब राजेंद्र नगर बिजली जोन के प्रशासकीय नियंत्रण में आ गए हैं। नर्मदा चौराहा रिंग रोड के दोनों ओर स्थित आईडीए की कालोनी वीआईपी परस्पर के राजेंद्र नगर में जुडऩे से उपभोक्ताओं की बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति हो गई है। नए कनेक्शन लेने या बिल संबंधी कार्य के लिए इन्हें अब दूर नहीं जाना होगा। शहर में वर्तमान में कुल बिजली उपभोक्ता 7.80 लाख हैं, जबकि कुल जोन की संख्या 30 है।
्रअन्य जोन की सीमा भी बदलेगी
बिजली कंपनी के शहर वृत्त में 30 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं वाले मौजूदा झोन का नए सिर से गठन के प्रयास चल रहे हैं। तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा झोन पर उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है। तीन से चार नए जोन के प्रस्ताव भी मुख्यालय भेजे गए हैं। नए झोन की मंजूरी नहीं होने पर पुराने बड़े झोन से संबंद्ध उपभोक्ताओं को सीमावर्ती अन्य झोन में शामिल कर प्रति योजना औसत 26-27 हजार उपभोक्ता रखे जाने का विकल्प भी तैयार किया गया है।
बिजली मांग फिर बढऩे लगी
पांच दिन पहले जहां मूसलधार वर्षा आंधी, तूफान की स्थिति में बिजली मांग डेढ़ सौ मेगावाट तक गिर गई थी, अब यह बढक़र पांच सौ मेगावाट से ज्यादा हो गई है। पिछले तीन दिनों से खपत एक करोड़ दस लाख यूनिट दैनिक के औसत से दर्ज हुई है, जो पांच दिन पहले 80 से 90 लाख यूनिट तक गिर गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved