img-fluid

2 पत्नियां-4 बच्चे, सिंगर ने Urvashi Rautela को शादी के लिए किया प्रपोज, लेकिन…

August 10, 2022


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. उर्वशी के लिए फैंस की दीवानगी देखने लायक होती है. अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें कई मैरिज प्रपोजल्स मिल रहे हैं. इस दौरान उर्वशी ने एक ऐसे प्रपोजल के बारे में बताया, जिसके बारे में सुनकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे.

उर्वशी को मिल रहे शादी के ऑफर…
उर्वशी रौतेला से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अजीबोगरीब प्रपोजल मिला है? इसपर उन्होंने जवाब दिया- उन्हें एक बार मिस्र (Egyptian) के सिंगर ने प्रपोज किया था. उर्वशी ने कहा कि उन्हें कल्चरल डिफ्रेंस के कारण सिंगर को न कहना पड़ा. उर्वशी ने बताया कि वो सिंगर पहले से ही शादीशुदा था और उनकी दो पत्नियां और चार बच्चे हैं.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा- मैं बहुत सारे प्रपोजल्स से डील कर चुकी हूं. लेकिन एक प्रपोजल ऐसे शख्स से मिला था जिसमें और मुझमें बहुत ज्यादा कल्चरल डिफ्रेंस था. एक इंसान को अपने परिवार के बारे में भी सोचना होता है. खासकर महिलाओं को इस बारे में सोचना पड़ता है, क्योंकि ये आसान नहीं है.


उर्वशी ने क्यों किया इनकार?
इंटरव्यू में उर्वशी से पूछा गया कि क्या वो सिंगर मिस्र से हैं, जिनसे वो दुबई में मिली थीं. इसपर उर्वशी ने कहा- हां, लेकिन उस इंसान की पहले से ही दो पत्नियां और चार बच्चे हैं. मैं ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहती थी, जहां मुझे दूर जाकर रहना पड़े या फिर उन्हें यहां आकर रहना पड़े. उर्वशी ने तो सिंगर के नाम के बारे में खुलासा नहीं किया.

लेकिन एक फैन ने उनके इंटरव्यू वीडियो पर कमेंट करके लिखा- “Mohamed Ramadan.” दरअसल, उर्वशी रौतेला ने मिस्र के एक्टर-सिंगर Mohamed Ramadan के साथ म्यूजिक वीडियो Versace Baby से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वीडियो 2021 में रिलीज हुआ था.

Share:

  • OPPO लेकर आ रहा 50 इंच का शानदार Smart TV, इन धुआंधार फीचर्स से होगी लैस

    Wed Aug 10 , 2022
    नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OPPO ने इस साल अप्रैल में एक 65-इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च किया, जिसे OPPO K9x के नाम से जाना जाता है. स्मार्ट टीवी 2199 युआन (25,849) की सस्ती आधार कीमत वहन करता है. अब, ऐसे संकेत हैं कि स्मार्ट टीवी का एक छोटे साइज का वर्जन आज (10 अगस्त) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved