
चंडीगढ़ः चंडीगढ़ जिला एवं सत्र अदालत की पार्किंग में 2 महिला एडवोकेट आपस में भिड़ गईं. एक महिला एडवोकेट ने हाथापाई कर रही दूसरी महिला एडवोकेट पर चिली स्प्रे (Chilli Spray) डाल दिया. इसके बाद यह मामला थाने पहुंचा.
पेपर स्प्रे डालने वाली एडवोकेट ने बताया कि दूसरी एडवोकेट किसी मामले को लेकर लगातार उसे तंग व परेशान कर रही थी. उसने मेरी गाड़ी के टायर फाड़े और अचानक मुझपर झपट पड़ी. अपनी सेफ्टी को लेकर मैंने उसके उपर चिली स्प्रे डाल दिया. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved