img-fluid

रंग लाई 2 साल की मेहनत, पन्ना की खदान में महिला को मिला 2.69 कैरेट का हीरा

June 24, 2025

पन्ना: किस्मत कभी भी किसी की भी अचानक चमक सकती है. कुछ ऐसी ही हैरान करने वाली घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले (Panna District) से सामने आई है, जहां पर एक खदान (Mine) में एक महिला (Women) को 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा (Raw Diamond) मिला है, जिसे अब नीलामी (Auction) के लिए रखा जाएगा. अधिकारियों ने सोमवार (23 जून) को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे उसे कई लाख रुपये मिल सकते हैं, जिससे उसकी जिंदगी संवर सकती है.


हीरा पाने वाली सावित्री सिसोदिया (Savitri Sisodia) ने यह कहा कि वह चिलचिलाती धूप, धूल और जमी गंदगी की परवाह किये बिना चोपड़ा इलाके में एक निजी खदान में हीरा खोजने के लिए पिछले दो साल से कड़ी मेहनत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास था कि भाग्य एक न एक दिन साथ देगा और पूरे परिवार की किस्मत बदल देगा.

सावित्री सिसोदिया ने कहा कि यह प्रकृति का अमूल्य उपहार है. हीरे की पहचान से जुड़े अधिकारी अनुपम सिंह ने हीरे का निरीक्षण किया और उसे जमा कर लिया. उन्होंने कहा कि इसे निर्धारित नियमों के मुताबिक नीलामी के लिए रखा जाएगा. सिंह ने कहा, ‘‘नीलामी से प्राप्त राशि को सरकारी रॉयल्टी और करों में कटौती के बाद महिला को सौंप दिया जाएगा.’’

Share:

  • 705 करोड़ में 1450 बिस्तरों के नए एमवाय के साथ विश्वविद्यालय की 7 बिल्डिंगों का होगा निर्माण

    Tue Jun 24 , 2025
    मध्यप्रदेश भवन विकास निगम को सौंपा शासन ने निर्माण कार्यों का जिम्मा, ठेकेदार फर्मों से बुलवाए टेंडर, पहले प्राधिकरण के साथ होना था समझौता और बिचौलीहप्सी के नए तहसील कार्यालय इंदौर। पिछले दिनों कैबिनेट ने इंदौर-रीवा के बड़े सरकारी अस्पतालों के लिए एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की। इसमें एमवाय अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved