
नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) एक ज्वेलरी शोरूम में (In A Jewelery Showroom) 20-25 करोड़ रुपए (20-25 Crore Rupees) की चोरी हो गई (Were Stolen) । दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वेलर के यहां देर रात करीब 20-25 करोड़ रुपए की चोरी हो गई । बताया जा रहा है कि चोर दीवार में छेद कर शोरूम में स्ट्रांग रूम तक पहुंचे।
दुकान मालिक ने बताया, “हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी खराब कर दिया है। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved