img-fluid

सीएम के कारगेट के लिए रतलाम भेजी 20 कारें हो गई खराब

June 27, 2025

  • रतलाम के पेट्रोल पंप से मिलावटी डीजल भर दिए जाने की आशंका

इंदौर। रतलाम में आज आयोजित की जा रही इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रतलाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के कारगेट के लिए इंदौर से 20 कारों का काफिला भेजा गया था। यह सभी 20 कारें कल रात में रतलाम में खराब हो गई। इसके पीछे कारण रतलाम में इन कारों में मिलावटी डीजल भर दिया जाना सामने आ रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा आज रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एंप्लॉयमेंट कानक्लेव का आयोजन किया गया है। सरकार के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में जाकर इस तरह के कंकालों के माध्यम से छोटे इंडस्ट्रियल समीट आयोजित किया जा रहे हैं।

आज के रतलाम के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रतलाम पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कारगेट के लिए इंदौर से एक निजी ट्रेवल्स का 20 कारों का काफिला रतलाम भेजा गया था। इंदौर में भी जब मुख्यमंत्री आते हैं तो इसी ट्रेवल्स की गाडिय़ां कारगेट में लगती है। इन कारों में डीजल रतलाम में ही भराया गया था। ऐसा समझा जाता है कि रतलाम में पेट्रोल पंप से जो डीजल भराया गया था वह मिलावटी डीजल था उसमें पानी मिला हुआ था।


इसके परिणाम स्वरुप यह सभी कारें रात में ही रतलाम में खराब हो गई। रतलाम के जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए उस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है जहां से की इन कारों में डीजल भराया गया था। रतलाम के कलेक्टर राजेश बाथम ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस पेट्रोल पंप को सील किया गया है वहां पेट्रोल डीजल के नमूने की जांच कराई जाएगी। गाडिय़ां खराब हो जाने के कारण दूसरी गाडिय़ों की व्यवस्था कर ली गई है।

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया-विंडीज टेस्ट में बवाल, कैरी के इस कैच पर विवाद; कोच सैमी ने अंपायरों पर लगाए आरोप

    Fri Jun 27 , 2025
    बारबाडोस। वेस्टइंडीज (West Indies) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बारबाडोस (Barbados) में खेला जा रहा टेस्ट (Test) रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दो दिन के अंदर तीसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved