img-fluid

Pizza से लेकर Vaccine तक की डिलीवरी होगी ड्रोन से, 20 कंपनियों को मिली प्रयोग की इजाजत

January 09, 2021

नई दिल्ली। वह दिन दूर नहीं जब जरूरी सामानों को ड्रोन के जरिये मीलों दूर तक पहुंचाया जा सकेगा। हो सकता है आने वाले दिनों में पिज्जा (Pizza) से लेकर वैक्सीन (Vaccine) तक की डिलीवरी ड्रोन से हो। नागरिक विमानन मंत्रालय ने 7 और कंपनियों को ड्रोन की लंबी अवधि की उड़ानों के प्रयोग करने की इजाजत दे दी है, जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy भी शामिल है। स्विगी, Skylark के साथ मिलकर इस पर प्रयोग कर रही है। इस सुविधा के शुरू होने से समय की बचत होगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी।

मारूत ड्रोनटेक मेडिकल सप्लाई पर कर रही काम : मारूत ड्रोनटेक को BVLOS की इजाजत मिली है, ये तेलंगाना सरकार के साथ मेडिकल सप्लाई डिलिवरी पर काम कर रही है। कोविड के दौरान इस कंपनी ने काफी काम किया है। इसमें इसके करीब 52 ड्रोन काम में लगे हैं। मारूत ड्रोनटेक ने वैक्सीन की सप्लाई के लिए इच्छा जताई है। इसके अलावा AutoMicroUAS, Centillion Networks, Terradrone, Virginatech को भी BVLOS की इजाजत मिली है।

अब तक 20 कंपनियों को मिल चुकी इजाजत : पिछले साल 13 कंपनियों को ड्रोन से स्प्लाई की इजाजत मिली थी। इन कंपनियों के पहले स्पाइसजेट (SpiceJet) के डिलीवरी विंग SpiceXpress को पहले ही DGCA द्वारा दी गई मंजूरी दे दी गई थी। इसके साथ ही अब तक कुल 20 कंपनियों को इस तरह की इजाजत मिल चुकी है।

ड्रोन से होगी वैक्सीन की डिलीवरी : नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने किफायती विमान कंपनी स्पाइसजेट की कार्गो ईकाई SpiceXpress को ड्रोन के जरिये ई-कॉमर्स पार्सल डिलीवरी की अनुमति मई में दे दी थी। DGCA द्वारा दी गई इस मंजूरी के बाद अब स्पासजेट ड्रोन की मदद से ई-कॉमर्स पार्सल, मेडिकल, फार्मा और अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई कर सकेगा। रिमोट ​एरिया में इन वस्तुओं को पहुंचाने में सहूलियत मिल सकेगी।

क्या है BVLOS : ड्रोन इंडस्ट्री (Drone Industry) के क्षेत्र में BVLOS की काफी चर्चा सुनने को मिलती है। दुनियाभर के कई देश इसे लेकर अपने ड्रोन पॉलिसी (Drone Policy) में संशोधन कर रहे हैं ताकि मानवरहित एरियल व्हीकल्स (UAV’s) को अधिकतम दक्षता के साथ उड़ाया जा सके। BVLOS फ्लाइट्स को विजुअल रेंज के आगे भी उड़ाया जा सकता है। साथ ही, इससे ड्रोन्स को अधिक दूरी तय करने में भी मदद मिलती है। इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह बेहद किफायती भी होता है।

Share:

  • एक बाइक पर 7 लोग सवार, पुलिस ऑफिसर ने सड़क पर सरेआम जोड़ लिए हाथ

    Sat Jan 9 , 2021
    पटना। सोशल मीडिया कमाल की चीज़ है। आए दिन यहां हैरान कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो दिखती हैं। यहां फोटो और वीडियो का ऐसा खजाना है कि इन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। घटना चाहे किसी दूर-दराज देहात में हो या फिर सात समुंदर पार विदेश में, सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें आपको पलक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved