
जबलपुर। नए साल के जश्न के बीच जब लोग खुशियों में डूबे हुए थे, उसी समय कुंडम क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। पिकनिक मनाने जा रहे एक परिवार का लोडिंग वाहन (पिकअप) बेकाबू होकर पलट गया, जिससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे में 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाक मेट्रो अस्पलात में जारी है। इधर पुलिस ने मालवाहक एमपी 20 जीए 9127 को जब्त कर लिया है।
अरबाज की हालत नाजुक
दुर्घटना में तकरीबन सभी लोग घायल हुए हंै,किसी को ज्यादा किसी को कम चोटे आई है। जिनमें नौ बच्चे हैं। लेकिन केबिन में बैठकर सफर करने वाले अरबाज को सिर और गर्दन में गंभीर चोट पहुंची है। बताया जा रहा है कि अरबाज और एक अन्य को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर अरबाज की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
घायलों में 9 बच्चे शामिल
घायलों में हनुमानताल थाना क्षेत्र के पत्थरफोड़ निवासी अरबाज़ (22), इकरा (11), इरशाद अहमद (38), रहीशा बी (60), हुमैरा (07, शना परवीन (15), अलाकिया (18), शगुफ्ता, परवीन (30), अस्मत रजा (02), जेहरा फातमा (06), अरीबा फातिमा (03), हसनैन (12), अक्शा फातिमा (04), मुजफ्फर हुसैन (18), उदस्सर (15), दिलशाद (29)आदि के साथ अन्य शकील, नौशाद व अन्य आदि शामिल हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved