
भोपाल: मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले (transfer of ips officers) किए गए हैं. सरकार ने 20 अफसरों का स्थानांतरण (20 officers transferred) किया, जिनमें 6 रेंज के डीआईजी शामिल हैं. छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार, बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे, भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी, रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह और छिंदवाड़ा डी कल्याण चक्रवर्ती का तबादला किया गया है.


इसके अलावा मोनिका शुक्ला को क्राइम एडीसीपी भोपाल और राजेश कुमार सिंह को क्राइम एडीसीपी इंदौर बनाया गया है. मयंक अवस्थी धार के एसपी और राजीव कुमार मिश्रा अशोकनगर के एसपी होंगे. मनोज कुमार सिंह डीआईजी रतलाम की पदस्थापना लोकायुक्त संगठन में डीआईजी के तौर पर की गई है. निमिष अग्रवाल डीआईजी इंदौर ग्रामीण को डीआईजी रतलाम रेंज, डी कल्याण चक्रवर्ती डीआईजी छिंदवाड़ा को डीआईजी पीएचक्यू, हेमंत चौहान डीआईजी एससीआरबी पीएचक्यू को डीआईजी रीवा रेंज बनाया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved