
इंदौर। शहर में आज से 20 नए सिटी बस स्टॉप शुरू होने जा रहे हैं, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव कलेक्टोरेट चौराहा स्थित बस स्टॉप का उद्घाटन करते हुए सभी 20 स्टॉप शहर को समर्पित करेंगे। महापौर ने बताया कि शहर में एक साल में 200 नए बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं, जिनमें से आज 20 की शुरुआत की जा रही है। इन बस स्टॉप पर पैसेंजर इंफो सिस्टम, रूट मैप, इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर, सीसीटीवी और मोबाइल चार्जर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। शहर में बनाए जा रहे 200 स्टॉप में से कुछ पहले से मौजूद स्टॉप को ही नया बनाया जा रहा है,
वहीं कुछ नए स्टॉप भी सिटी बसों के नए रूट के हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं। आज जो 20 नए स्टॉप शुरू किए जा रहे हैं, उनमें बॉम्बे हॉस्पिटल, पलसीकर चौराहा, कलेक्टर कार्यालय, कलेक्टोरेट चौराहा, छप्पन दुकान, सम्राट होटल के पास, सिटी सेंटर, रीगल तिराहा, दवा बाजार, एसबीआई कार्यालय, कपास भवन के पास, कपास भवन के सामने, आनंद ज्वेल्स सपना-संगीता, भंवरकुआं चौराहा, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा और एयरपोर्ट के बस स्टॉप शामिल हैं।
कौडिय़ों के मोल बेच डाले बस स्टॉप
इन बस स्टॉप को निगम ने एक कंपनी को ठेके पर दिया है। इस कंपनी ने बस स्टॉप बनाने के बहाने इसे करोड़ों की कमाई का जरिया बना लिया है। कंपनी द्वारा 200 बस स्टॉप बनाए जाएंगे और उन पर डिजिटल विज्ञापन भी लगाए जाएंगे। शहर में दुकानदारों को जिस दर पर अपनी ही संपत्ति पर विज्ञापन के लिए टैक्स देना पड़ता है, वहीं इस कंपनी को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved