img-fluid

मानपुर-महू में मिले एक साथ 20 पॉजिटिव

October 12, 2020

472 मरीजों की संख्या और बढ़ी, वैशाली नगर और योजना क्र. 54 में भी 10-10 मरीज बढ़े

इंदौर।कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। 472 मरीज और बढ़ गए, जिनमें मानपुर का एक नया क्षेत्र शामिल हुआ, जहां एक साथ 9 पॉजिटिव, तो पुराने क्षेत्र महू में 11 मरीज मिले हैं। वहीं वैशाली नगर और योजना क्र. 54 में भी 10-10 मरीज बढ़ गए। 2965 टेस्ट में 2485 नेगेटिव भी पाए गए हैं।

एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की गति भी तेज हुई है। कल भी 546 मरीजों को अस्पतालों और होम आइसोलेशन में स्वस्थ होना बताया गया, तो रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में 453 पॉजिटिव मरीज बताए, लेकिन सुबह क्षेत्रवार जारी सूची में यह संख्या बढ़कर 472 हो गई, जिसमें 3 नए क्षेत्रों के 11 मरीज शामिल हैं, लेकिन सबसे अधिक 9 मरीज मानपुर के राजपुराकुटी में मिले, जबकि सुख शांति नगर और भोपाखेड़ी में 1-1 मरीजों के अलावा महू के पेंशनपुरा में एक साथ 11 मरीज और मिले हैं, जबकि वैशाली नगर, योजना क्र. 54 में 10-10 के अलावा सुखलिया, उषा नगर एक्सटेंशन, दूधिया, महू के खान कालोनी, सुदामा नगर, खातीवाला टैंक, नंदा नगर, बीसीएम पैराडाइज, निपानिया, सांईबाबा नगर में 6-6 मरीजों के अलावा मूसाखेड़ी, साउथ गाडराखेड़ी, आलोक नगर, विश्वकर्मा नगर में 5-5 मरीज बढ़ गए, तो विजय नगर, परदेशीपुरा, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, एमजी रोड, श्रीनाथ विहार, रामबाग, बाणगंगा, योजना 78, अग्रवाल नगर, राजेन्द्र नगर, अरण्याखेड़ी, मनीष बाग में 4-4, तो खजराना गुमाश्ता नगर, योजना क्र. 71, मालवीय नगर, कान्यकुंज नगर, राम रहीम कालोनी, सिलीकॉन सिटी, गोयल नगर, तिलकपथ, न्यू पलासिया, श्याम नगर, बांगड़दा, श्रीजी वैली, सूरज नगर, सांईकृपा, श्याम नगर एनेक्स, पारसपुरा महू, चंद्रलोक कालोनी, सुल्खाखेड़ी, शारदा कालोनी में 3-3 मरीजों के साथ ही सदर बाजार, नेहरू नगर, शिक्षक नगर, नारायणबाग, नवलखा, एमआईजी काालोनी, भागीरथपुरा, गीता नगर, कृष्णा बाग, छोटी ग्वालटोली, रेवेन्यू नगर, यादव मोहल्ला, ओल्ड पलासिया सहित अन्य क्षेत्रों में मरीज लगातार मिल रहे हैं।

 

Share:

  • आज से अवन्तिका और कामाख्या की बुकिंग शुरू

    Mon Oct 12 , 2020
    मुंबई और गुवाहाटी के लिए अच्छी बुकिंग, सेकंड एसी में 16 सीटें बची इन्दौर। 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली अवन्तिका और कामाख्या एक्सप्रेस की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। मुंबई के लिए अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, जबकि कामाख्या एक्सप्रेस के सेकंड एसी में मात्र 16 सीटें बची हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved