img-fluid

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने ढेर किए 20 आतंकवादी, 9 जवानों की भी मौत

February 06, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) के अशांत बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में कुछ हथियारबंद हमलावरों (armed attackers) ने सेना के दो कैंपों पर हमला कर दिया (attacked two army camps) था, इसके बाद पाकिस्तान सेना (pakistan army) ने आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया (Operation was carried out to expel the terrorists) जो सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि इस ऑपरेशन में नौ सैनिक और 20 आतंकवादी मारे (Nine soldiers and 20 terrorists killed) गए हैं।



सेना ने कहा कि आतंकवादियों ने बुधवार को नौशकी और पंजगुर इलाकों में सेना के शिविरों पर हमला किया था, लेकिन सैनिकों ने तुरंत जवाब दिया और उन्हें सफलतापूर्वक खदेड़ दिया। सेना ने बयान में कहा कि नौशकी इलाके में चली मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सुरक्षा बलों के चार जवानों की मौत हो गई।
वहीं पंजगुर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर भारी गोलीबारी की इसके बाद आतंकवादियों को क्षेत्र से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, पंजगुर में चार आतंकी मारे गए और चार से पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया था। साथ ही बयान में बताया कि आज के अभियान में घिरे हुए सभी आतंकवादी मारे गए किसी को आत्मसमर्पण का मौका नहीं मिला।
पाकिस्तान में प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी। पंजगुर में हमलावरों ने दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों के कैंप में घुसने की कोशिश की। उधर नौशकी में उन्होंने फ्रंटियर कोर (एफसी) पोस्ट में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान ही सेना और बीएलए के उग्रवादियों के बीच जंग छिड़ गई, जिसमें 20 आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी गुरुवार को ट्विटर के जरिए बलूचिस्तान में सैन्य कैंपों में इन हमलों को टालने के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी थी। साथ ही गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने एक वीडियो जारी कर सेना को बधाई दी थी।

Share:

  • UP : CM योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

    Sun Feb 6 , 2022
    गोरखपुर । उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election) में शुक्रवार आधी रात सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलते ही पुलिस (Gorakhpur Police) प्रशासन में हड़कंप मच गया. लेड़ी डॉन नाम से बने ट्विटर एकाउंट से मेरठ के साथ ही लखनऊ स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved