img-fluid

पैरालाइज के 20 साल बाद खुद लिखा अपना नाम और खेला गेम, मस्क के Neuralink ने दिखाया कमाल

July 30, 2025

नई दिल्ली. Elon Musk की Neuralink कंपनी ने एक बड़ा काम करके दिखाया है. कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया है कि उसने पहली बार एक दिन में दो वॉलेंटियर्स के मस्तिष्क में ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) को इंप्लांट किया गया है. अब दोनों पेशेंट रिकवरी कर रहे हैं, जिनको कंपनी ने P8 और P9 का नाम दिया है.

कंपनी ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने P8 और P9 का सफलतापूर्वक एक दिन में दो सर्जरी पूरी कर चुके हैं. Neuralink की मदद से पैरालाइज लोगों को फायदा होने का अनुमान लगाया है, वे सिर्फ अपनी सोचने के पावर से ही कंप्यूटर का कर्सर मूव कर सकते हैं.


P9 का नाम Audrey Crews है, उन्होंने किया पोस्ट
कंपनी के इस ऐलान के बाद Audrey Crews ने पोस्ट किया है. X प्लेटफॉर्म पर Audrey Crews ने पोस्ट करके बताया है कि वह P9 हैं, जिसने सिर में Neuraling Chip को इंप्लांट किया गया है.

दुनिया की पहली ऐसी महिला हैं
साथ ही Audrey Crews ने बताया है कि वह इस दुनिया की पहली ऐसी महिला हैं, जिनके अंदर Neuralink BCI को इंप्लांट किया गया है. उनके नाम से मौजूद X प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट भी किए हैं और बताया कि इस ऑपरेशन के बाद उनकी जर्नी कैसी रही है.

20 में पहली बार लिखा अपना नाम
Audrey Crews ने आगे बताया है कि अब वह 20 साल में पहली बार कंप्यूटर पर अपना नाम लिख सकती हैं और गेम खेल सकती हैं. अब उन्होंने ऑपरेशन के बाद अपनी प्रोग्रेस को पब्लिकली शेयर किया है. इसके लिए उन्होंने Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X प्लेटफॉर्म का ही सहारा लिया है.

यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी हेल्थ सेंटर में चिप की इंप्लांट
Audrey Crews की तरफ से पोस्ट करके खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके मस्तिष्क में न्यूरालिंक चिपसेट को यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी हेल्थ सेंटर के अंदर इंप्लांट किया गया है.

चिप को ऐसे किया जाता है इंप्लांट
इस ऑपरेशन के तहत खोपड़ी में एक छोटा सा छेद किया जाता है. सावधानीपूर्वक 128 धागों को Motor Cortex पर लगाया जाता है. Motor Cortex, असल में ब्रेन का एक जरूरी हिस्सा होता है, जो हमारे शरीर की मांसपेशियों की एक्टिविटी को कंट्रोल करता है.

डॉक्टर्स ने रोबोट का लिया सहारा
डॉक्टर ने इसके लिए रोबोटिक्स असिस्टेंट का सहारा लिया ताकि बेहतर और बारीकी तरीके से काम हो सके. इस ऑपरेशन के तहत लगाई जाने वाली चिप का साइज करीब एक छोटे सिक्के के बराबर होता है.

Share:

  • MP: चित्रकूट में पूर्व MLA के घर युवती ने की खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

    Wed Jul 30 , 2025
    सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) के चित्रकूट में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी (Former Congress MLA Nilanshu Chaturvedi) के घर पर काम करने वाली एक युवती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुमन निषाद (Suman […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved