
प्रदेश में मिली गिद्धों की बस्ती…
मिले 6 आशियाने
कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विलुप्त हो रही प्रजाति गिद्धों (vultures) की जनगणना जारी है। कटनी (Katni) में गिद्धों के 6 आशियाने, अर्थात पूरी बस्ती मिलने से वन विभाग के चेहरे खिल उठे। यहां रिठी वन क्षेत्र में गिद्धों की 3 और विजय राघौगढ़ क्षेत्र में 3 बस्तियां मिली हैं, जिनमें बड़ी संख्या में गिद्ध पाए गए। 2019 में कटनी वन क्षेत्र में सिर्फ 75 गिद्ध थे, वहीं 2021 में इनकी संख्या घटकर 64 हो गई, लेकिन कटनी के वन परिक्षेत्र में गिद्धों के मिले आशियाने के बाद इनकी संख्या बढक़र 200 हो गई है। अब सरकार गिद्धों को संरक्षित करने के लिए योजनाओं का ऐलान करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved