
उज्जैन। कोरोना काल के बाद अब तक 1 जनवरी से 44 बार हर मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई की जा चुकी है। इसमें पिछले मंगलवार को पुलिस के पास 201 शिकायतें पहुँची। सबसे अधिक शिकायतें पारिवारिक विवाद और उसके बाद जमीन से जुड़े मामलों की रही। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस मंगलवार तक 1 जनवरी 2021 से लेकर अब तक कुल 44 जनसुनवाई हो चुकी है। इसमें अभी तक 201 शिकायतें पुलिस के पास पहुँची हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से 180 का समाधान किया जा चुका है। शेष शिकायतें निराकरण के दायरे में हैं। ज्यादातर शिकायतें अभी तक पति-पत्नी के विवाद और अन्य पारिवारिक झगड़ों की रही हंै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved