
डेस्क। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला आज से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह वीवीएस लक्ष्मण के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 21 रन दूर हैं। जडेजा के अलावा इस मुकाबले में टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज में 21 रन बनाते ही जडेजा 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर 474 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में जडेजा 454 रन बना चुके हैं और आगामी मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा ने भारत की दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 107 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ कराया था। इस दौरान उन्हें वाशिंगटन सुंदर का भरपूर साथ मिला था। वह नौ चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आगामी मुकाबले में गिल बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 6000 रन पूरे करने से महज 32 रन दूर हैं। गिल ने 112 मैचों में 46.62 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5968 रन बनाए हैं। उनके नाम 25 अर्धशतक और 18 शतक दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिन ने 90.25 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 722 रन बना लिए हैं। वह चार शतकों के साथ सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी कर चुके हैं। दोनों दिग्गजों के नाम एक सीरीज में चार शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब इस सूची में गिल भी शामिल हो गए हैं।
द ओवल में खेला जाने वाला यह मुकाबला तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी खास होने वाला है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से महज एक विकेट दूर हैं। आगामी मैच में वह इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। अपने करियर के 100 मुकाबले खेल चुके सिराज ने 199 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का है। मौजूदा सीरीज में सिराज ने कुल 14 विकेट हासिल किए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved