
मलप्पुरम । केरल में मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास (Near Tanur in Malappuram District in Kerala) एक पर्यटक नाव (A Tourist Boat) पलट जाने से (By Overturning) 21 लोगों की मौत हो गई (21 People Died) । रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
शिजू केके, क्षेत्रीय फायर रेंज अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। नाव में सवार कुल लोगों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि नाव पर कितने लोग सवार थे। अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved