img-fluid

22 टन टमाटर की आड़ में अफीम की तस्करी… पंजाब में थी खपाने की साजिश! ऐसे खुली पोल

October 03, 2025

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) और एंटी नारकोटिक्स टीम (Anti-Narcotics Team) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी (Smuggling) करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन 3 तस्करों के कब्जे से 10.077 किलो अफीम बरामद (Opium Seized) की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करों से चार मोबाइल फोन, 4250 रुपये नगद और एक ट्रक भी जब्त किया है.

एसपी सिटी वियोम बिंदल ने बताया कि 2 अक्टूबर को पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रक टमाटर से लदा हुआ दिखाई दिया. शक होने पर तलाशी ली गई तो कपड़ों में छिपाकर रखी अफीम बरामद हुई. ट्रक में कुल 22 टन टमाटर लदे थे, जिन्हें पंजाब के जालंधर मंडी भेजा जा रहा था.


पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह अफीम मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के अनिल कुमार से लाई गई थी. आरोपी नसीब ने बताया कि उसने अपने हेल्पर जिला खां और अरुण के साथ मिलकर अनिल से यह माल लिया था. दोनों के बीच यह तय हुआ था कि प्रति किलो पर उन्हें 5,000 रुपये मिलेंगे. वहीं आरोपी जिला खां ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार नसीब के साथ आया था और अरुण से उसकी पुरानी पहचान थी. वहीं आरोपी अरुण ने खुलासा किया कि उसकी मुलाकात मंदसौर निवासी अनिल से ट्रक ड्राइवरों के जरिए हुई थी. अनिल से अफीम लेकर उसे पंजाब के जसवीर को सौंपना था.

Share:

  • जेल अधिकारी मना रहे थे दशहरा, कैदी ने बना लिया 'आजादी' का प्लान; ऐसे हुए फरार

    Fri Oct 3 , 2025
    कटक: ओडिशा (Odisha) के कटक जिले (Cuttack District) में हाई सिक्योरिटी वाली चौद्वार सर्कल जेल (Choudwar Central Jail) से दो खतरनाक कैदी (Dangerous Prisoners Escape) फरार हो गए. यह वाकया तब हुआ जब जेल में अफसर और बाकी कैदी दशहरा (Dussehra) की रात जश्न मना रहे थे. और ठीक उसी मौके पर बिहार (Bihar) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved