img-fluid

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2259 नए मामले, 20 संक्रमितों की हुई मौत

May 20, 2022

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में लगातार गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 2259 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं गुरुवार को 2364 कोरोना के नए केस मिले थे. जबकि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1829 केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15044 है.


एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर से 15 हज़ार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 2614 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,25,92,455 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी तक 524323 है. वहीं पिछले 24 घंटे में 15 लाख 12 हजार 766 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,96,32,518 हो गई है.

बता दें कि पिछले दिनों में कोविड के नए मामलों में कुछ बढ़ोत्तरी देखी गई है. डॉक्टरों ने बताया है कि इस बार कोविड के नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं. HRCT स्कैन में मरीज के फेफड़ों में इंफेक्शन निकल रहा है और डी-डाइमर भी बढ़ा हुआ है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि RT-PCR टेस्ट निगेटिव आ रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे में अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है.

Share:

  • सिद्धू ने सरेंडर के लिए SC से मांगा और वक्त, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

    Fri May 20 , 2022
    नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को आज पटियाला कोर्ट (Patiala Court) में सरेंडर करना था, लेकिन अब उन्होंने हेल्थ प्रॉब्लम (health problem) का हवाला देते हुए इसके लिए समय मांगा है। वहीं सिद्धू की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए बेंच की तरफ से कहा गया है कि इसको चीफ जस्टिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved