
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना के 2,371 नए संक्रमित (2,371 new corona infected) मिले हैं और 10 मरीजों की मौत (10 patients died) हुई है। इसी तरह मुंबई में 365 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 2,914 मरीज ठीक हुए है । स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कोरोना नियमावली की पालन करने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार मुंबई शहर में दो, पुणे शहर में दो, सातारा जिले में दो ,ठाणे, नवी मुंबई, नासिक और सोलापुर जिले के नगर निगमों ने एक-एक कोरोना मौत दर्ज की। पिछले 24 घंटों में 77 नए रोगियों के जुडऩे के साथ नासिक जिले में कोरोना मामलों की संख्या बढक़र 4,78,149 हो गई है। महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत और ठीक होने की दर 97.95 प्रतिशत थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved