img-fluid

देशी शराब पीकर नशे में टल्‍ली हो गए 24 हाथी, जानिए फिर क्या हुआ

November 10, 2022

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में नशेबाज हाथी महुआ पीकर घंटों तक मस्त होकर एक लॉज में सोते रहे. यह देखकर ग्रामीण (Rural) हैरान हो गए. दरअसल, पारंपरिक देशी शराब (traditional country wine) महुआ बनाने के लिए ग्रामीणों ने महुआ के फूलों को फर्मेंटेशन के लिए बड़े बर्तनों में भरकर रखा था. जब गांव के लोग पेय बनाने के लिए जंगल में दाखिल हुए, तो उन्होंने पाया कि 24 हाथियों का एक झुंड पहले ही नशीले फूलों से भरे पानी को पी चुका था. इसके बाद मदमस्त होकर वे गहरी नींद में सो रहे थे. मामला क्योंझर जिले के शिलीपाड़ा काजू जंगल के पास का है.


ग्रामीण नरिया सेठी ने बताया, हम महुआ तैयार करने के लिए सुबह 6 बजे के आसपास जंगल में गए. वहां जाकर हमने देखा कि महुआ से भरे सभी बर्तन टूट गए थे और फर्मेंटेड पानी गायब था. हमने देखा कि उसके पास हाथी सो रहे थे. उन्होंने वह पानी पी लिया था और इसकी वजह से वे नशे में टल्ली हो गए थे. उन्होंने आगे कहा, वह शराब प्रॉसेस्ड नहीं की गई थी. हमने हाथियों को जगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. तब वन विभाग को सूचित किया गया.

Share:

  • 10 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

    Thu Nov 10 , 2022
    1. कोयंबटूर धामके मामले में एक्‍शन में आई NIA, तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर कर रही छापेमारी तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एनआईए का एक और एक्शन देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी (raid) चल रही है. इसमें कोयंबटूर के 21 ठिकानें शामिल हैं. माना जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved