img-fluid

24 घंटे: राजधानी में एक बलात्कार दो से छेड़छाड़ दर्ज

November 22, 2021

  • दो मामलों में आरोपी फरार, एक को पकड़ा फिर छोड़ा दिया

भोपाल। राजधानी में बीते 24 घंटे के भीतर एक बलात्कार और महिला तथा युवती से छेडख़ानी के तीन मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। वहीं दो मामलों में आरोपी फरार हैं। जबकि छेडख़ानी के एक मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली गई थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी को कार्रवाई पूरी करने के बाद थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

प्रापर्टी ब्रोकर ने युवती को हवस का शिकार बनाया
हनुमानगंज पुलिस के अनुसार पश्चिम रेलवे कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवती का कॉलोनी में ही रहने वाले चेतन चतुर्वेदी से परिचत हुआ था। आरोपी स्वयं को प्रापर्टी डीलर बताता है। दोनों के पिता रेलवे में नौकरी करते हैं। धीरे-धीरे परिचय से दोस्ती व फि र दोस्ती से प्रेम-प्रसंग की शुरूआत हो गई। इस बीच माह जून 2018 में चेतन चतुवेर्दी ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ पहली बार दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। विरोध करने पर वह जल्द ही शादी करने का प्रलोभन देकर युवती को खामोश कर देता था। इस बीच करीब तीन माह से युवती कथित प्रेमी चेतन के साथ इब्राहिमगंज में किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगी। एसआई ने बताया कि संदेह होने पर युवती ने चेतन चतुर्वेदी पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। बीते तीन-चार दिन से ही आरोपी पीडि़त युवती के साथ मारपीट कर रहा था। जिससे तंग आकर लड़की ने कल थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया।

Share:

  • अपडेट हो रही वोटर लिस्ट, 30 नवंबर तक लिए जाएंगे दावे-आपत्ति

    Mon Nov 22 , 2021
    भोपाल। भोपाल जिले की वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) अपडेट हो रही है। 30 नवंबर तक नाम जुड़वाने और हटवाने या संशोधन कराने के लिए दावे-आपत्ति मांगे गए हैं। इसके बाद सभी बूथ पर वोटर लिस्ट लगेगी। जिसमें वोटर अपने नाम देख सकेंगे। यदि कोई गलती है तो उसे भी सुधरवा सकेंगे। जिला प्रशासन ने 1 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved