मुंबई (mumbai) । मुंबई-गोवा हाईवे (Mumbai-Goa Highway) पर कोंकण विभाग (Konkan Division) में गुरुवार की सुबह दो अलग-अलग हादसों में 24 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं।पुलिस के अनुसार मुंबई-गोवा हाईवे (Mumbai-Goa Highway) पर कणकवली के वागड़े पुल के पास एक निजी बस चालक नियंत्रण बिगड़ जाने से पलट गई। यह बस मुंबई से गोवा की ओर जा रही थी और इस बस में 36 यात्री सवार थे। इस हादसे में मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई थी और 23 लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अस्पताल में 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह इस घटना में कुल मृतकों की संख्या 14 हो गई है और इस समय 13 लोगों का इलाज जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved