img-fluid

24 लाख बच्चे देंगे इस बार 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा

December 27, 2025

  • 20 फरवरी से शुरू होगी, तो कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की परीक्षाओं की तैयारी

इंदौर। परीक्षाओं का सीजन आ गया है। फरवरी-मार्च में अधिकांश परीक्षाएं संचालित की जाएंगी। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू की जा रही हैं, जिनमें लगभग 24 लाख बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शुरू होगी। पहला पेपर हिंदी का रहेगा। 60 अंकों के प्रश्न-पत्र रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी 3856 केंद्रों पर 7 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जिसमें 488 केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। यानी विगत वर्षों में इन केंद्रों पर नकलपट्टी पाई गई, जिसके चलते इन्हें संवेदनशील माना गया है।

इन केंद्रों पर जैमर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र स्कूल से 3 किलोमीटर के दायरे में रखे गए हैं और एक केंद्र पर 250 विद्यार्थी रहेंगे। 60 अंकों की परीक्षा में 33 अंक, यानी 20 अंक पास होने के लिए लाना होंगे और साहित्यिक, सांस्कृतिक, विज्ञान, खेलकूद पर भी ग्रेडिंग की जाएगी। स्कूलों को ग्रेड व अंक 15 फरवरी तक ऑनलाइन राज्य शिक्षा केंद्र को भेजना होंगे। कक्षा 5वीं की परीक्षा के लिए अतिरिक्त भाषा वैकल्पिक रखी गई है और इसके अंकों को वार्षिक परिणामों में नहीं जोड़ा जाएगा। सभी परीक्षाओं में इस बार नकल रोकने की व्यवस्था की गई है और नकल करते पाए जाने पर परीक्षा निरस्त की जाएगी। परीक्षा के दिन ही जनशिक्षा केंद्र से 45 मिनट पहले केंद्राध्यक्ष की उपस्थिति में सभी केंद्रों पर प्रश्न-पत्र वितरित किए जाएंगे और परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी केंद्रों से कॉपियों को जनशिक्षा केंद्र पर जमा कराना पड़ेगा। निजी स्कूलों के साथ कुछ मदरसों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


राज्य शिक्षा केंद्र ने इन परीक्षाओं के मद्देनजर दिशा-निर्देशों के तहत समय-सारिणी भी जारी कर दी है। दोनों परीक्षाओं में सरकारी और निजी स्कूलों के लगभग 24 लाख बच्चे शामिल होंगे। विशेष परिस्थितियों में जिला पंचायत सीईओ की अनुमति से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी और इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र को सूचित करना पड़ेगा। राज्य और जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जहां पर परीक्षाओं से संबंंधित शिकायत दर्ज करने से लेकर सभी प्रक्रिया पूरी होगी। अनुत्तीर्ण छात्रों को उसी कक्षा में रोके जाने की डिटेंशन पॉलिसी भी लागू रहेगी। वहीं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत नि:शक्त छात्रों को अतिरिक्त समय के साथ-साथ उत्तर पुस्तिकाओं को लिखने के लिए लेखक की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। 8वीं की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक रहेगी और दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक समय रहेगा।

20 फरवरी को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पेपर होगा और 21 फरवरी को गणित अथवा दृष्टिबाधितों के लिए संगीत की परीक्षा होगी, तो 23 फरवरी को द्वितीय भाषा अंग्रेजी और हिंदी तथा 25 फरवरी को विज्ञान, 26 फरवरी को तृतीय भाषा संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी और 28 फरवरी को सामाजिक विज्ञान का प्रश्न-पत्र रहेगा। इसी तरह कक्षा 5वीं की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगी और इस परीक्षा का समय भी दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा। 20 फरवरी को पहले दिन प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी के प्रश्न-पत्र होंगे और 21 फरवरी को गणित अथवा संगीत और फिर 23 फरवरी को द्वितीय भाषा अंग्रेजी अथवा हिंदी और 25 फरवरी को पर्यावरण अध्ययन और 26 फरवरी को अतिरिक्त हिंदी, उर्दू का प्रश्न-पत्र रहेगा।

Share:

  • बंगाल में शनिवार से SIR पर सुनवाई शुरू, 32 लाख लोगों के पास नाम जुड़वाने का मौका

    Sat Dec 27 , 2025
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मतदाता सूची (Voter List) के गहन पुनरीक्षण के तहत शनिवार से सुनवाई शुरू होगी। इसके लिए पूरे राज्य (State) में 3,234 केंद्र बनाए गए हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Electoral Officer) कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों, उप विभागीय कार्यालयों, विभिन्न सरकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved