
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) फिरोजाबाद के काठ बाजार में (In Kath Bazaar of Firozabad) रविवार को आग लगने से (Due to Fire) 24 दुकानें जलकर खाक हो गईं (24 Shops Burnt to Ashes) ।आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस अधीक्षक (फिरोजाबाद) सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है और इलाके को खाली करा लिया गया है।उन्होंने कहा, “हमें लगभग एक घंटे पहले सूचना मिली कि काठ बाजार इलाके में आग लग गई है, जहां फर्नीचर का काम होता है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग में लगभग 24 दुकानें जलकर खाक हो गईं है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved