
नई दिल्ली। भारत में शुक्रवार को कोरोना के 243 नए मामले आए हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,78,158 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह देश में अब तक कोरोना से 5,30,699 लोगों की मौत हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved