
इंदौर। पश्चिम रेलवे राऊ-महू के बीच बिछाई गई दूसरी रेल लाइन को 1 मई से चार्ज करने जा रहा है। नई लाइन पर 25000 वाट करंट प्रवाहित करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे ने इस संबंध में सार्वजनिक अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में बताया गया है कि 9.50 किलोमीटर लंबे सेक्शन को 1 मई से चार्ज माना जाएगा। उसके बाद न तो कोई व्यक्ति रेल लाइन के आसपास कोई काम कर सकेगा, बल्कि लोगों को अन्य सावधानियां भी रखना होंगी। रेलवे ने लाइन चार्ज करने से पहले सभी रेलवे क्रॉसिंग पर सडक़ सतह से 4.78 मीटर ऊंचाई पर बैरियर लगाए हैं, ताकि उससे ज्यादा ऊंचे माल लदे वाहन लाइन के संपर्क में न आ सकें।
यदि कोई चालक इसका उल्लंघन करता है तो न केवल वाहन में आग लगने का खतरा होगा, बल्कि किसी की जान भी जा सकती है। अग्निबाण ने 22 अप्रैल के अंक में ही बता दिया था कि राऊ-महू दोहरी लाइन के लिए मेगा ब्लॉक की उलटी गिनती शुरू हो गई है। पूरी उम्मीद है कि इस हफ्ते से मेगा ब्लॉक शुरू हो जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved