img-fluid

मप्र में कोरोना के 250 नये मामले, दो की मौत

August 07, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 250 नये मामले (250 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 240 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 51 हजार 094 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 169 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मृत्यु हुई थी।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,820 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 250 पॉजिटिव और 7,570 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 43 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.1 रहा। नये मामलों में इंदौर में 80, भोपाल में 68, जबलपुर और सीहोर में 17-17, ग्वालियर में 10, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में 9-9, दमोह में 7, रायसेन और राजगढ़ में 5-5, उज्जैन में 4, खरगोन और सागर में 3-3, छतरपुर और मुरैना में 2-2 तथा बालाघाट, भिंड, दतिया, गुना, हरदा, रतलाम, रीवा, शिवपुरी और विदिशा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 28 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में एक इंदौर और एक जबलपुर का निवासी था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,760 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 97 लाख 65 हजार 266 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,51,094 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,38,941 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 240 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1385 से बढ़कर 1393 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 16 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 06 अगस्त को शाम छह बजे तक एक लाख 50 हजार 775 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 63 लाख, 13 हजार 098 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति निर्वाचित

    Sun Aug 7 , 2022
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) शनिवार को उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के लिए हुए मतदान के बाद आए नतीजों में निर्वाचित घोषित (declared elected) हुए हैं। लोकसभा महासचिव एवं उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उत्पल कुमार सिंह (Utpal Kumar Singh) ने देर शाम उनके निर्वाचन की घोषणा की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved