img-fluid

उज्जैन में 2500 घरों ने अपनाया सोलर रूफटॉप योजना को, 19 करोड़ से ज्यादा की मिली सब्सिडी

October 04, 2025

उज्जैन। सोलर रूफटॉप योजना के तहत अब तक उज्जैन जिले में लगभग 2500 उपभोक्ता जुड़ चुके हैं। इस योजना के तहत, इन उपभोक्ताओं को अब तक लगभग 19 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है। वहीं योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की तैयार बिजली का सीधा फायदा भी बिजली उपभोक्ताओं को ही हो रहा हैं।


उल्लेखनीय है कि मप्र सरकार के चलाए जा रहे सेवा पर्व के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश के हजारों लोगों ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़कर अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए हैं। सिर्फ पिछले 15 दिनों में मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 1000 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाया है। केवल उज्जैन जिले की बात करे तो अब तक इस क्षेत्र में 2500 से अधिक घरों और संस्थानों में सोलर रूफ टॉप संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत, इन उपभोक्ताओं को अब तक लगभग 19 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है। हर उपभोक्ता को 78 हजार रुपए तक की सहायता सरकार की ओर से दी जाती है। हाल ही में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस योजना से जुडऩे वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि यह काम पर्यावरण की रक्षा, बिजली बिल की बचत और अपनी खुद की बिजली बनाने की सोच को दर्शाता है।

चल रहा प्रचार अभियान..
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि योजना को लेकर 15 जिलों में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह जाकर लोगों को योजना की जानकारी दी जा रहा है और वाहनों के जरिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा हैं। इससे हजारों नए उपभोक्ताओं ने सोलर योजना से जुडऩे का फैसला ले रहे हैं। इंदौर के बाद उज्जैन शहर में सबसे ज्यादा लोग इस योजना से जुड़े हैं। अब तक 1600 उपभोक्ताओं ने अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए हैं। उज्जैन में ही सोलर उत्पादन क्षमता 70 मेगावाट तक पहुँच गई है।

Share:

  • 'आजकल लोग जननायक की चोरी करने में लगे', नाम लिए बिना PM मोदी का राहुल-तेजस्वी पर हमला

    Sat Oct 4 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला है. राहुल गांधी (Rahul gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं. इस मौके पर उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved