
उज्जैन। सोलर रूफटॉप योजना के तहत अब तक उज्जैन जिले में लगभग 2500 उपभोक्ता जुड़ चुके हैं। इस योजना के तहत, इन उपभोक्ताओं को अब तक लगभग 19 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है। वहीं योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की तैयार बिजली का सीधा फायदा भी बिजली उपभोक्ताओं को ही हो रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि मप्र सरकार के चलाए जा रहे सेवा पर्व के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश के हजारों लोगों ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़कर अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए हैं। सिर्फ पिछले 15 दिनों में मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 1000 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाया है। केवल उज्जैन जिले की बात करे तो अब तक इस क्षेत्र में 2500 से अधिक घरों और संस्थानों में सोलर रूफ टॉप संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत, इन उपभोक्ताओं को अब तक लगभग 19 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है। हर उपभोक्ता को 78 हजार रुपए तक की सहायता सरकार की ओर से दी जाती है। हाल ही में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस योजना से जुडऩे वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि यह काम पर्यावरण की रक्षा, बिजली बिल की बचत और अपनी खुद की बिजली बनाने की सोच को दर्शाता है।
चल रहा प्रचार अभियान..
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि योजना को लेकर 15 जिलों में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह जाकर लोगों को योजना की जानकारी दी जा रहा है और वाहनों के जरिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा हैं। इससे हजारों नए उपभोक्ताओं ने सोलर योजना से जुडऩे का फैसला ले रहे हैं। इंदौर के बाद उज्जैन शहर में सबसे ज्यादा लोग इस योजना से जुड़े हैं। अब तक 1600 उपभोक्ताओं ने अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए हैं। उज्जैन में ही सोलर उत्पादन क्षमता 70 मेगावाट तक पहुँच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved