img-fluid

फेसबुक, व्हाट्सअप, एक्स जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन, इस देश में लिया गया बड़ा फैसला

September 04, 2025

नई दिल्ली। नेपाल सरकार (Nepal Government) ने देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) पर नकेल कसते हुए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब और X (पूर्व में ट्विटर) समेत कुल 26 सोशल मीडिया वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई उन कंपनियों पर की गई है, जिन्होंने सरकार के नियमों के तहत पंजीकरण नहीं कराया था।

सरकार का कहना है कि फर्जी आईडी से जुड़े यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नफरत फैलाने, अफवाहें फैलाने और साइबर अपराधों के लिए कर रहे थे। इससे समाज में अशांति और असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही थीं।


नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रवक्ता गजेन्द्र ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को नेपाल में पंजीकरण कराने की समय-सीमा दी थी। हालांकि, कई कंपनियां इस नियम का पालन करने में नाकाम रहीं।

उन्होंने आगे कहा, “आज दोपहर हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को आदेश दिया जाए कि वह तुरंत प्रभाव से 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दे।”

इस फैसले के बाद नेपाल में इंटरनेट यूजर्स फेसबुक, यूट्यूब और X जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। सरकार का मानना है कि इस कदम से साइबर अपराधों पर अंकुश लगेगा और समाज में शांति और सौहार्द कायम रहेगा।

Share:

  • जलप्रलय की चुनौतीपूर्ण स्थिति में केंद्र सरकार पूरी तरह से पंजाब के साथ खड़ी है - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    Thu Sep 4 , 2025
    अमृतसर । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि जलप्रलय की चुनौतीपूर्ण स्थिति में (In the challenging situation of Floods) केंद्र सरकार पूरी तरह से पंजाब के साथ खड़ी है (Central Government is fully standing with Punjab) । पंजाब में जलप्रलय की स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved