
इंदौर। राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Centre) नि:शुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम (Right to Free Education Act) के तहत निजी स्कूलों (Private Schools) में वंचित वर्ग के बच्चों के प्रवेश के लिए आज लाटरी (Lottery) निकल रही है। अकेले इंदौर (Indore) में 13653 अभिभावकों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था। विडंबना है कि तकरीबन 2650 अभिभावक सत्यापन केंद्र (Verification Centre) नहीं पहुंचे और वह लॉटरी से पहले ही बाहर हो गए।
प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में आरटीई के तहत आरक्षित 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश का रास्ता आज साफ हो जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से एक साथ लॉटरी खोलने जा रहा है, जिसकी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इंदौर जिले में 1621 निजी स्कूल में प्रवेश के लिए 13653 अभिभावकों ने आवेदन किए थे। 7 से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे । इसके साथ ही 23 मई तक सत्यापन का दौरा जारी रहा। इंदौर जिले में ही तकरीबन 11000 अभिभावकों ने ही अपने बच्चों के दस्तावेज का सत्यापन कराए। इंदौर जिले में 6825 सीटें प्रवेश के लिए आरक्षित हैं।
तकरीबन दोगुना आवेदन आए हैं। आज लॉटरी निकलेगी। इसके बाद स्कूल खुलने पर अभिभावकों को वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी। कुल मिलाकर नि:शुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत आज लाटरी के माध्यम से प्रवेश को लेकर प्रदेश भर में जिन्होंने आवेदन किया था, वह अभिभावक उत्साह में नजर आ रहे है। सभी पोर्टल की ओर नजर लगाए बैठे हैं कि हमारे बच्चे का प्रवेश बेहतर मनचाहे निजी स्कूल में हो जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved