
डेस्क: मेक्सिको (Mexico) में भारी बारिश (Heavy Rain) ने कहर मचाया हुआ है. आसमानी आफत के चलते लोगों की मुश्किल बढ़ती जा रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रॉयटर्स के मुताबिक, अब तक कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं.
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन (Landslide) हुआ. इसी के साथ कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है. अब लोग बिना बिजली के रहने पर मजबूर हो गए हैं. कई नदियां उफान पर आ गई हैं. कई इलाकों में सड़कों पर बुरी तरह से पानी भर गया है. हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. गाड़ियां पानी में डुबी हुई हैं.
हिदाल्गो राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, 16 लोगों की मौत हुई है और 1 हजार से ज्यादा घरों और सैकड़ों स्कूलों को नुकसान पहुंचा है. प्यूब्ला राज्य के गवर्नर अलेजांद्रो आर्मेंटा ने बताया कि कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है, ज्यादातर भूस्खलन जैसी घटनाओं में, जबकि 5 लोग लापता हैं. वहीं वेराक्रूज राज्य में दो और लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है.
राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, हम प्रभावित लोगों की मदद करने, सड़कों को खोलने और बिजली सेवाएं बहाल करने का काम कर रहे हैं. इस बीच सुरक्षा और बचाव का काम जारी है. राहतकर्मियों की तस्वीरें साझा कीं, जो घुटनों तक पानी में उतरकर राहत सामग्री पहुंचा रहे थे.
नौसेना की ओर से जारी एक वीडियो में एक अधिकारी को पोजा रीका शहर में गर्दन तक पानी में डूबे रास्तों से गुजरते हुए फंसे लोगों की तलाश करते देखा गया. यहां भारी बारिश और काजोनेस नदी के उफान से शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved