img-fluid

‘2800 आवारा कुत्तों को मरवाया, पेड़ों के नीचे दफनाया’, विधायक का बड़ा बयान

August 14, 2025

डेस्क: कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Council) में जेडी के सदस्य एस.एल. भोजेगौड़ा (S.L. Bhojegowda) ने आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के मुद्दे पर परिषद में चर्चा के दौरान विवादित बयान (Disputed statements) दिया है. दिल्ली एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर उन्होंने कहा कि चिकमंगलुरु नगर परिषद के प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने 2,800 आवारा कुत्तों को मरवा दिया था.


कर्नाटक के एमएलससी भोजेगौड़ा ने दावा करते हुए कहा कि कुत्तों को मरवाकर उन्हें प्राकृतिक खाद के रूप में काम करने के लिए पेड़ों के नीचे दफनाया गया था. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि वो सुप्रीम कोर्ट में एक पिटिशन डालें, आने वाला इतिहास याद रखेगा कि कर्नाटक सरकार ने जनहित में एक अच्छी पहल की.

एसएल भोजेगौड़ा ने कहा कि हमारे बच्चों को कुत्तों से परेशानी होती है, अगर जजों के बच्चों को होगी तो उन्हें भी पता चलेगा. मैं आपको बताना चाहता हूं कि निगम प्रमुख रहते हुए मेरे मार्गदर्शन में 2800 आवारा कुत्तों को मारने का काम किया गया. अगर मुझे इसके लिए जेल भी जाना पड़े तो मैं तैयार हूं, मैं सरकार से मांग करता हूं कि वो इस मसले में कुछ सख्त कदम उठाए.

Share:

  • CM एमके स्टालिन को स्वतंत्रता दिवस पर बम से उड़ाने की धमकी, कॉल आते ही हड़कंप

    Thu Aug 14 , 2025
    नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) को 15 अगस्त के झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat to Blow up) मिली है. धमकी देने वाला फोन कॉल (Phone Call) आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पुलिस व इंटेलिजेंस विभाग पूछताछ कर रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved