img-fluid

दौसा में 24 घंटे में 285 मिमी बारिश से हो गया जनजीवन अस्तव्यस्त

August 24, 2025


दौसा । दौसा में 24 घंटे में 285 मिमी बारिश से (285 mm Rain in 24 hours in Dausa) जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया (Disrupted  Life) । शनिवार रात 2:30 बजे शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दूसरा दौर रविवार सुबह तक जारी रहा। इससे मकानों दुकानों में पानी भर गया। सड़कें जलमग्न हो गई और कालोनियां के रास्तों में पानी भर गया।


30 फुट भराव क्षमता के मोरेल बांध पर दो फीट चादर चल रही है।सूरजपुरा बांध पर 8 इंच और नामोलाव बांध पर 6 इंच चादर चल रही है। बारिश में पानी के तेज बहाव से सड़कों में कटाव लग गया है। जयपुर रोड बाईपास तिराहा, नई मंडी रोड, सेंथल मोड, मानगंज, रेलवे स्टेशन, ओवर ब्रिज, गांधी तिराहा, कलेक्ट्रेट रोड सहित कई सड़क जलमग्न हो गई। वहीं आगरा रोड, सेंथल रोड, मंडी रोड और गुप्तेश्वर रोड की कॉलोनियों के रास्ते लबालब हो गए। खादी भंडार रोड, लालसोट रोड, जयपुर रोड, रेलवे फाटक के पास कई दुकानों व मकान में पानी भर गया। दुकानों में पानी निकालने के लिए नगर परिषद की टीम पंप चला कर जुटी रही। वहीं असावरी डूंगरी, सेंथल मोड, गुप्तेश्वर रोड, अयोध्या नगर में खाली प्लाटों में पानी भरने से मकान की नींव में पानी चला गया। नगर परिषद और प्रशासन की टीम पानी निकासी में जुटी रही।

बीते 24 घंटे में दौसा में सर्वाधिक 285 मिमी बारिश हुई है। लालसोट में 182, कुंडल में 160, भांडारेज में 162, बहरावंडा में 107, सेंथल में 145, सिकराय में 99 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 30 फुट भराव क्षमता के मोरेल बांध पर 2 फुट चादर चल रही है। इसी तरह सूरजपुरा बांध पर 8 इंच और नामोलाव बांध पर 6 इंच चादर चल रही है। माधो सागर बांध में 8 फुट, सैंथल सागर में 15.4 फुट, कालाखो में 7.6 फुट, झिलमिली में 12.11 फुट, गेटोलाव में 5.11 फुट, रेडिया में 13.4 फुट, सिंथोली में 13.9 फुट और डिवांचली में 11.1 फुट पानी हो गया है।

Share:

  • बादल फटने से घायल लोगों से मिले रक्षामंत्री, कहा- PM मोदी बेहद चिंतित

    Sun Aug 24 , 2025
    किश्तवाड़: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने रविवार को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया और किश्तवाड़ में हाल ही में हुई बादल फटने की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी किश्तवाड़ की स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं. प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved