
वॉशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है. रूस की सेना (russian army) यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है तो वहीं खारकीव में भी संघर्ष जारी है. इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) ने इस मसले पर फिर से बैठक बुलाई है. वहीं UNHRC काउंसिल ने यूक्रेन मसले पर तत्काल मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव दिया था. इसमें भारत ने तटस्थ रहने का फैसला किया. मीटिंग के पक्ष में 29 ने वोट किया. वहीं 5 खिलाफ और 13 सदस्य तटस्थ रहे.
UNGA के 11वें आपातकालीन सत्र में यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही है। भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved