
इंदौर। नगर निगम स्वच्छता को लेकर लगातार नए-नए प्रयोग कर रहा है और अब शहर के 29 मार्केटों को प्लास्टिक फ्री बनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कल स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हुई बैठक में इस मुद्दे पर भी अफसरों से चर्चा की गई। नगर निगम अधिकारियों ने इससे पहले शहर की कई सब्जी मंडियों में पिछले वर्ष अलग-अलग डस्टबिन रखवाने के साथ-साथ पूरी मंडी को चकाचक रखने की शुरुआत की थी।
हालांकि यह स्थिति कुछ दिनों तक थी और बाद में फिर मंडी के इलाके बदहाल हो गए। कुछ स्थानों पर मंडियों में ही निकलने वाले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया चल रही थी, जो अब बंद हो गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कल हुई आला अधिकारियों की बैठक में शहर के 29 मार्केटों को प्लास्टिक फ्री बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों का कहना था कि इन मार्केटों का सर्वे कर वहां के व्यापारियों से चर्चा की जाएगी, ताकि वहां सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किसी भी हालात में ना हो और पूरा प्लास्टिक फ्री रहे। इसके लिए कुछ व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ निगम अफसरों की एक बैठक भी हो चुकी है। आने वाले दिनों में इस पर निगम काम शुरू करेगा और पूरे मार्केट में जगह-जगह प्लास्टिक फ्री मार्केट और प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बोर्ड भी लगाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved