img-fluid

ईरान के वॉर जोन से निकाले गए 290 भारतीय छात्र दिल्ली पहुंचे, अब तक 1100 से ज्यादा स्वदेश लौटे

June 22, 2025

नई दिल्ली. ईरान (Iran) के युद्ध प्रभावित क्षेत्र मशहद (Mashhad) से भारतीय छात्रों (Indian students) को लेकर चल रहे बचाव अभियान “ऑपरेशन सिंधु” (“Operation Sindhu”) के तहत महन एयर की दूसरी विशेष उड़ान (W5071) शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड की. इस फ्लाइट में कमोबेश 290 से भारतीय छात्र सवार थे, जिनमें से बड़ी संख्या कश्मीर के छात्रों की थी.

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह फ्लाइट रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंची. इसके साथ ही अब तक ईरान से कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंधु अब रफ्तार पकड़ चुका है और रविवार को ईरान से दो और विशेष उड़ानों के दिल्ली आने की योजना है.


JK स्टूडेंट एसोसिएशन ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह उन परिवारों के लिए एक भावुक क्षण है, जो अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. छात्रों के स्वदेश लौटने से परिजनों को गहरी राहत और सुकून मिला है.

संस्था ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से छात्र बेहद डरे हुए और मानसिक रूप से थके हुए थे. युद्धग्रस्त माहौल में जीना उनके लिए काफी मुश्किल था. उनकी सुरक्षित घर वापसी अब एक बड़ी राहत लेकर आई है, विशेष रूप से कश्मीर के लिए जहां अधिकांश छात्र रहते हैं.

700 कश्मीरी छात्रों को स्वदेश लाने की अपील
एसोसिएशन ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और ईरान स्थित भारतीय दूतावास का भी आभार जताया और कहा कि उन्होंने समय पर और कुशल समन्वय के साथ छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने अपील की कि जो छात्र अभी भी ईरान के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं, विशेषकर कश्मीर के करीब 700 छात्र, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और वहां से स्वदेश लाया जाए.

Share:

  • Air India ने अब लखनऊ से दिल्ली के बीच दो उड़ानों को 25 दिन के लिए किया निरस्त

    Sun Jun 22 , 2025
    लखनऊ। एयर इंडिया (Air India) ने अपनी लखनऊ से दिल्ली (Lucknow and Delhi) के बीच दो फ्लाइटें 25 दिन के लिए निरस्त (Two flights canceled for 25 days) कर दी हैं। इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। जिन लोगों ने टिकट बुक करा रखे थे उनको रिफंड या बाद में यात्रा करने का विकल्प […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved