img-fluid

दूसरा T-20: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 21 रन से हराया, सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

June 13, 2022

हरारे। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने हरारे में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (second t20 match) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज (three-match series) में 2-0 की अजेय बढ़त (2-0 unassailable lead) हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान में नजीबुल्लाह जादरान (57) की बदौलत 170/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इनोसेंट काइया (54) की शानदार पारी के बावजूद जिम्बाब्वे 149/7 का स्कोर ही बना सकी।


पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 46 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, नजीबुल्लाह (57) ने पारी को संभाला और फिर मोहम्मद नबी ने 22 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने भी 11वें ओवर तक 66 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इनोसेंट (54) और सिकंदर रजा (41) ने अपनी टीम के लिए संघर्ष किया पर जिता नहीं पाए।

छठे ओवर में बल्लेबाजी करने आए नजीबुल्लाह ने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखा और 46 गेंदों में 57 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नजीबुल्लाह ने सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना सातवां अर्धशतक लगाया और मोहम्मद नबी के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोडे़।

तेंदाई चतारा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए जिसमें खतरनाक ओपनर हजतरुल्लाह जजई का विकेट भी शामिल था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 42 विकेट हो चुके हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के लिए दूसरे सर्वाधिक आठ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रयान बर्ल ने 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। वह अब ब्लेसिंग मुजरबानी के साथ संयुक्त रूप से जिम्बाब्वे के लिए सातवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Share:

  • दूसरा T-20: SA ने भारत को चार विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

    Mon Jun 13 , 2022
    कटक। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (second t20 match) में भारतीय टीम (Indian team) को चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त (2-0 lead in the series) ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved