
नई दिल्ली। देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल रिकॉर्ड 3.6 लाख मकान बिक सकते हैं। होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ने और संपत्ति की कीमतों में कम-से-कम 10 फीसदी वृद्धि के बावजूद मकानों की मांग मजबूत बनी हुई है। इससे पहले सात प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद और पुणे में 2014 में सबसे ज्यादा 3,42,980 मकानों की बिक्री हुई थी।
संपत्ति सलाहकार एनारॉक के मुताबिक, चालू कैलेंडर वर्ष (2022) के दौरान जनवरी से सितंबर के बीच कुल 2,72,710 मकान बिके। यह आंकड़ा कोविड पूर्व स्तर यानी 2019 से ज्यादा है। उस दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में कुल 2,61,360 मकान बिके थे।
त्योहारों में मजबूत रही मांग
आवासीय इकाइयों के नए लॉन्च में नरमी
आंकड़ों के मुताबिक, बिक्री के मौजूदा स्तर को देखते हुए इस साल 3.4 लाख से ज्यादा नए मकान लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, यह 2014 के 5,45,230 के मुकाबले कम ही रहेगा।
आगामी वर्षों में भी बढ़ेगी बिक्री
एचडीएफसी कैपिटल के प्रबंध निदेशक विपुल रुंगटा ने हाल में कहा कि भारत में आवास की मांग आगामी वर्षों में भी मजबूत बनी रहेगी। होम लोन पर ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद बिक्री पर असर नहीं पड़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved