img-fluid

3 दिन की जांच रिपोर्ट एक साथ आई, तब तक संदिग्ध आ गए कइयों के संपर्क में

August 24, 2020


इंदौर।कोरोना जांच में हो रही लेटलतीफी के कारण जिनके सैम्पल लिए जाते हैं वे रिपोर्ट आने तक खुले ही घूमते हैं, इस कारण कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों हुआ, जिसमें 3 दिन के बचे सैम्पल की जांच कल की गई और एक साथ 247 मरीज पॉजिटिव आ गए।
पिछले 3 दिनों से जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग सैम्पल कलेक्शन कर एमवाय की वायरोलॉजी लैब को पहुंचा रहा था, उसके मुकाबले जांच नहीं हो पा रही थी और कई सैम्पल जांच से बच गए थे। पिछले 3 दिनों में 21 अगस्त को 1657, 22 को 1588 और कल 2591 सैम्पल की जांच हुई, जबकि 20 अगस्त को 2265, 21 को 1867, 22 को 1563 सैम्पल लिए गए थे। जिन सैम्पलों की रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक ऐसे लोग घूमते रहते हैं और इनसे दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अगर सभी सैम्पल की जांच तत्काल की जाए तो ऐसा नहीं हो। हालांकि अब कल 1323 सैम्पल ही कलेक्ट किए गए, जिनकी पूरी जांच होने की संभावना है।

प्रेस क्लब महासचिव भी कोरोना का शिकार
इन्दौर पे्रस क्लब के महासचिव और एक समाचार पत्र के संपादक हेमंत शर्मा भी पॉजिटिव निकले हैं। उन्हें 3 दिन से बुखार था, लेकिन वे घर में ही थे। उन्होंने बताया कि बुखार के कारण कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में आए थे वे भी अपनी जांच करवा लें।

Share:

  • बसपा में टूट की आशंका, योगी से मिले विधायक

    Mon Aug 24 , 2020
    – विधायक रामवीर और बेटा हो सकते हैं भाजपा में शामिल लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस की सादाबाद सीट से बसपा विधायक तथा पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई। उपाध्याय के एक सहयोगी ने रविवार को इस मुलाकात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved