img-fluid

3 दिवसीय वर्चुअल वार्षिक निरंकारी संत समागम 5 से

December 03, 2020

संत नगर। निरंकारी संत समागम पिछले 72 वर्षो की परंपरा को आगे बढाते हुए इस वर्ष विश्व की परिस्थिति को देखते हुए 73 वां समागम वर्चुअल रुप में आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 5 दिसम्बर को होने जा रहा है। देश एवं विदेश की विविधता से परिपूर्ण संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्चुअल संत समागम में देखने को मिलेगी। वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां पूर्ण समर्पण भाव एवं सजकता के साथ सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो (जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं) को ध्यान में रखकर ही की गई है इस वर्ष मुख्य विषय स्थिरता पर आधारित गीत, विचार, कविताओ को प्रस्तुत किया जाएगा। जिसकी रिकार्डिंग कुछ टीम के सदस्यो को दिल्ली में बुलाकर की गयी है। उक्त जानकारी संत नगर निरंकारी मंडल के प्रवक्ता कन्हैयालाल साधवानी ने देते हुए बताया कि समागम की झलकिया समागम का प्रारंभ 5 दिसम्बर को शाम 4:30 बजे होगा जिसमे सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज मानवता के नाम पर संदेश प्रेषित करेगे रात्रि 8:30 बजे से 9 बजे तक सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज अपने दिव्य प्रवचनो द्वारा आशीर्वाद प्रदान करेगे। समागम का प्रसारण तीनो दिन मिशन की वेबसाइट पर शाम 4:30 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा संस्कार चैनल पर 5:30 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।

Share:

  • ज़बरदस्त रेस्पॉन्स के साथ Burger King का IPO हुआ Over Subscribed

    Thu Dec 3 , 2020
    मुंबई । Burger King के IPO को बाज़ार में निवेशको से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है,सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन 3 गुना से ज़्यादा सब्सक्राइव हुआ है।सूत्रों के अनुसार महज़ 2 घंटे की अवधि में ही सब्सक्रिप्शन फ़ुल हो गया था ऐसे में किसी भी कम्पनी की तरक़्क़ी के लिए ये बहुत अच्छा संकेत है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved