img-fluid

मारुति ग्रैंड विटारा के 3 EMI ऑप्शन, जिससे इस SUV को खरीदना हो जाएगा आसान

September 04, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मारुति (Maruti) की प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा की डिमांड (Vitara demand) तेजी से बढ़ रही है। इसका सीधा मुकाबला, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस (Seltos) से होता है। ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम (ex-showroom) कीमत 10.70 लाख रुपए है। इस SUV को आप 20% डाउन पेमेंट देकर आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं। हम यहां आपको इसके बेस मॉडल के लोन, डाउन पेमेंट और EMI का गणित बता रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कार पर लोन उसकी एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। RTO रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के कीमत आपको जेब से देनी होगी।


ग्रैंड विटारा के बेस वैरिएंट स्मार्ट हाइब्रिड सिग्मा 1.5L 5MT की एक्स-शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपए है। ऐसे में आप यदि कार के 20% डाउन पेमेंट देकर लेते हैं तब आपको 2.14 लाख रुपए देने होंगे। वहीं, आपको 80% यानी 8.56 लाख रुपए का लोन लेना होगा। अब ये लोन 8%, 9% या 10% के इंटरेस्ट रेट पर 5 साल, 6 साल या 7 साल के लिए लिया जाता है, तब हर महीने कितनी EMI देनी होगी, इसका गणित समझिए।

 

मारुति ग्रैंड विटारा की खासियत

मारुति ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन मिलेगा। हाइब्रिड कार में दो मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पहला पेट्रोल इंजन होता है जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं। इन दोनों की पावर का यूज गाड़ी को चलाने में किया जाता है। जब कार फ्यूल इंजन से चलती है तब उसके बैटरी को भी पावर मिलती है जिससे बैटरी अपने आप ही चार्ज हो जाती है। ये जरूरत के समय एक्स्ट्रा पावर के तौर पर किसी इंजन की तरह काम में आती है।

ग्रैंड विटारा में EV मोड मिलता है। EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है। यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज नहीं होती। हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील को चलाती है।

ग्रैंड विटारा के किस टायर में कितनी हवा है, इस बात की पूरी जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर मिल जाएगी। जी हां, इसमें टायर प्रेशर चेक करने का फीचर मिलेगा। यदि किसी टायर में हवा कम होती है तब इसकी जानकारी आपको ऑटोमैटिक मिलेगी। आप मैनुअली भी टायर्स की हवा चेक कर पाएंगे।

मारुति अपनी कारों के न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा का फीचर ऑफर कर रही है। ग्रैंड विटारा में भी ये फीचर मिलेगा। इससे ड्राइवर कार चलाने में ज्यादा मदद मिलेगी। इससे न केवल ड्राइवर को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद करेगा। कार के चारों तरफ का नजारा आप स्क्रीन पर देख पाएंगे।

मारुति ने हाल ही में लॉन्च न्यू ब्रेजा में पैनारोमिक सनरूफ दी है। वो इस फीचर वाली कंपनी की पहली कार भी बन गई है। ऐसे में अब ग्रैंड विटारा में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी। इसका साइज कितना बड़ा होगा, इस बात का पता तो लॉन्चिंग के बाद ही चलेगा। ये ऑटोमैटिक फीचर के साथ आएगी। हालांकि, इसके नीचे की लेयर को मैनुअली खोलना पड़ सकता है।

ग्रैंड विटारा के सेफ्टी फीचर्स
न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

Share:

  • लीगल लड़ाई में दादी ने किया था अमीषा को सपोर्ट, अपने ही पिता पर ठोका था केस

    Mon Sep 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । ‘गदर-2’ फेम एक्ट्रेस (actress) अमीषा पटेल ने अपने करियर (career) की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के जरिए की थी। अपने करियर में ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘मंगल पांडे’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ जैसी कई हिट (Hit) फिल्में दे चुकीं अमीषा पटेल वर्क फ्रंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved