img-fluid

3 घंटे की कॉल, धमकी पर धमकी… भारतीय छात्रा को ठगों ने बनाया अपना शिकार

June 08, 2025

डेस्क: श्रेया (Shreya) 2022 में F-1 वीजा (Visa) पर अमेरिका (America) आई थीं और मास्टर की छात्रा हैं. 29 मई को ठगों ने ICE एजेंट बनकर उन्हें फोन किया और झूठा दावा किया कि उन्होंने इमिग्रेशन नियमों (Immigration Rules) का उल्लंघन किया है. उन्होंने श्रेया को $5,000 के गिफ्ट कार्ड खरीदने और उनके कोड शेयर करने को कहा, वे इसे बॉन्ड बता रहे थे. ठगों (Thugs) ने धमकी दी कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगी तो उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया जाएगा और निर्वासित (Deported) कर दिया जाएगा.

श्रेया ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना नाम, बैज नंबर दिया और मुझे ice.gov पर जाकर मैरीलैंड ऑफिस की जानकारी सत्यापित करने को कहा. वहां का फोन नंबर भी सही था, जिससे मैं कन्फर्म कर सकी. इसके बाद उन्हें एक और कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने ओलंपिया पुलिस अधिकारी होने का दावा किया और फोन न काटने की चेतावनी दी क्योंकि उनका फोन निगरानी में था.


तीन घंटे तक फोन पर बने रहने और बार-बार धमकी मिलने के कारण श्रेया बहुत डरी हुई थीं. उन्होंने कहा – ‘मुझे लगा कि अगर फोन काटा या किसी से बात की तो मेरी परेशानी बढ़ जाएगी. मैं पूरी तरह फंस चुकी थी.’ ठगों के पास श्रेया की निजी जानकारी भी थी, जैसे कि उनका भारतीय शहर, अमेरिका में प्रवेश का तरीका और शिक्षा से जुड़ी जानकारियां. यह जानकारी केवल सरकारी एजेंसियों के पास होती है, जिससे उनका विश्वास मजबूत हो गया.

ठगों ने कहा कि अगली सुबह एक पुलिस अधिकारी गिफ्ट कार्ड और बॉन्ड पेपर लेने आएगा, लेकिन वे कभी नहीं आए. इसके बाद श्रेया को खासा आर्थिक नुकसान हुआ क्योंकि वे स्टूडेंट लोन चुका रही हैं और अब उनके ऊपर $5,000 का कर्ज हो गया है. श्रेया ने बताया कि वे अमेरिका में अकेली हैं. ये पैसा उनकी पढ़ाई और फ्यूचर के लए था. इस ठगी ने उनका भविष्य बर्बाद कर दिया.

एक अंतरराष्ट्रीय छात्रा होने के नाते, श्रेया ने बताया कि अमेरिकी सिस्टम को समझना मुश्किल है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्र ठगी के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें शर्मिंदगी होती है कि वे इस जाल में फंस गई. हालांकि वे चाहती हैं कि उसकी कहानी से लोग सीख लें. श्रेया अब GoFundMe पर आर्थिक मदद जुटा रही हैं और सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दे रही हैं. वे लोगों को समझा रही हैं कि कोई भी वैध सरकारी एजेंसी फोन पर गिफ्ट कार्ड, बैंक डिटेल्स या सोशल सिक्योरिटी नंबर नहीं मांगेगी. अगर कोई ऐसी मांग करता है, तो यह सीधे तौर पर ठगी है.

Share:

  • खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के नाम पर धोखा, दोस्ती कर 3 साल के मासूम को ले उड़ा युवक

    Sun Jun 8 , 2025
    सीकर: जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम (Khatu Shyam) जी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भोपाल (Bhopal) से दर्शन (Darshan) के लिए आया एक 3 साल का मासूम बच्चा (Child) रक्षम अपहरण (Kidnapping) का शिकार हो गया. यह घटना उस समय हुई जब रक्षम अपनी मां और दादी के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved