
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 1 दिसंबर (1 December) को गीता जयंती (Geeta Jayanti) पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी और इस दिन प्रदेश में 3 लाख (3 lakh people) लोग एक साथ गीता पाठ कर रिकार्ड बनाएंगे। इसके साथ ही स्कूलों के अलावा जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में गीता जयंती मनाने का निवेदन करते हुए कहा कि गीता केवल एक धर्मग्रंथ नहीं, बल्कि मानव धर्म है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विदेश यात्राओं के दौरान विश्व नेताओं को गीता भेंट करते हैं, क्योंकि गीता हर प्रकार की दुविधा और भ्रम का समाधान देती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved