img-fluid

इंदौर में 3, ग्वालियर में 2 और इटावा में एक लॉकर, इंदौर के आज खुलेंगे

October 16, 2025

इन्दौर। रिटायर्ड आबकारी (Retired Excise) अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया (Dharmendra Bhadoria) के यहां हुई लोकायुक्त (Lokayukta) की छापामारी देर रात तक चली। उसके 6 लॉकर (6 lockers) की जानकारी पुलिस को मिली है। तीन इंदौर के लॉकर आज खोले जाएंगे। इनमें भी लाखों का सोना-चांदी मिलने की उम्मीद है।



लोकायुक्त पुलिस ने कल भदौरिया के इंदौर, ग्वालियर सहित कई ठिकानों पर छापा मारा था और उसकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था। रात तक की जांच में उसके इंदौर में केनरा बैंक ओड पलासिया, एचडीएफसी बैंक देवास नाका और जंजीरावाला चौराहे पर पत्नी के नाम के लॉकर का पता चला है। संभवत: आज लोकायुक्त पुलिस की टीम भदौरिया को लेकर वहां जाएगी और लॉकर खोलेगी। इनमें भी लाखों का सोना-चांदी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ग्वालियर में 2 लॉकर के दस्तावेज मिले हैं, वहीं इटावा में एक लॉकर के दस्तावेज जब्त हुए हैं। बताते है कि ये लॉकर पुलिस ने सील करवा दिए हैं और दीपावली के बाद उनको खोला जाएगा, क्योंकि लॉकर मालिक को भी लॉकर खोलने के लिए साथ लेकर जाना होता है।

एक और आबकारी अधिकारी के घर में मिला था पांच किलो सोना
कल लोकायुक्त के छापे में जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया के घर से चार किलो से अधिक सोना मिला है। कुछ साल पहले लोकायुक्त पुलिस ने एक और जिला आबकारी अधिकारी पराक्रमसिंह के यहां भी छापा मारा था। उसके यहां से पांच किलो सोना मिला था। अब तक लोकयुक्त के छापो में ये दोनों मामले ही ऐसे हैं, जिसमें इतना अधिक सोना मिला हो।

अलमारी की चाबी छुपा दी, ताला तोड़ा तो एक किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी निकली
छापे के दौरान भदौरिया ने एक अलमारी की चाबी छुपा दी। पूछने पर बोला कि चाबी नहीं है, उसमें सिर्फ कागज पड़े हैं। इस पर लोकायुक्त की टीम ने ताला तोड़ा तो उसमें से एक किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी निकली। भदौरिया ने काफी देर तक चाबी ढूंढने का नाटक किया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।

Share:

  • '...जब आप हार मानने का फैसला लेते हैं', संन्यास की अटकलों के बीच विराट कोहली का चौंकाने वाला पोस्ट

    Thu Oct 16 , 2025
    सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) से पहले सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय पोस्ट डालकर फैंस को चौंका दिया है। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास (Retirement) ले चुके कोहली का यह पोस्ट उनकी अंतरराष्ट्रीय भविष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved