
शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जिले शहडोल (Shahdol) में एक बंद पड़ी कोयला खदान (coal mine) में दो दिन पहले मिले 4 युवकों के शव (dead body) मिलने के बाद देर रात को 3 और युवकों के शव मिले हैं। इन्हें मिलाकर खदान से अब तक 7 शव निकाले जा चुके हैं। दो दिन पहले जिन 4 युवकों के शव मिले थे, वे कबाड़ चुराने के इरादे से खदान में पहुंचे थे और जहरीली गैस (poisonous gas) की चपेट में आ गए थे।
दो दिन पहले 4 शव मिलने के साथ ही गंभीर हालत में एक युवक भी मिला था। कल खदान की जांच के दौरान 3 और शव मिलने के बाद पुलिस (police) खदान मालिक की तलाश कर रही है, साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मामले में जो भी लिप्त पाया जाएगा, उनके घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved